मप्रः इंदौर संभाग में दो वर्षों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धियां, 4 मंत्रियों ने दी जानकारी
इंदौर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन ने शानदार उपलब्धियों के साथ विकास के दो वर्ष पूर्ण किये हैं। इन दो वर्ष में मप्र शासन ने कई क्षेत्रों में विकास के पथ को आगे बढ़ाते हुए उपलब्धियां हासिल की है। साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में भी विकास की नवीन दिशा तय की है। इंदौर संभाग में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, नगरीय व ग्रामीण विकास और दुग्ध उत्पादन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंदौर संभाग के धार, खंडवा, खरगोन और आलीराजपुर जिलों में शनिवार को शासन में कैबिनेट मंत्रियों द्वारा जिला सलाहकार समिति की बैठकें की।
इस समिति में संबंधित जिलो के उद्योग, व्यापारी, प्रगतिशील किसान, समाजसेवी, चिकित्सा और विधि क्षेत्र के विशेषज्ञ नागरिकों को शामिल किया गया। धार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खंडवा में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी, खरगोन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और आलीराजपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तियां उइके ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री वियजवर्गीय ने कहा कि विगत दो वर्षों में धार जिले में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। वियजवर्गीय ने कहा कि धार की धरती पर हॉल ही में 17 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं आकर पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया गया। यह भारत के वस्त्र उद्योग की नई पहचान बनेगा। करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट, 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का साक्षी होगा। इससे 50 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और डेढ़ लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यहाँ धागा, कपड़ा, कताई-बुनाई, रंगाई, डिज़ाइन और वस्त्र निर्माण से जुड़ी हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। साथियों, यह पार्क न केवल हमारे युवाओं के सपनों को पंख देगा, बल्कि देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में और मज़बूती से आगे ले जाएगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने खंडवा जिले में प्रदेश सरकार की विगत दो वर्ष की उपलब्धियों के संबंध बताते हुए कहा कि खण्डवा जिले में निजी क्षेत्र की 4 सोलर पॉवर प्लांट इकाईयों से लगभग 490 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। ओंकारेश्वर में लगभग 3 हजार 500 करोड़ के निवेश से 278 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया है। कुसुम-ए तथा कुसुम-सी योजना में 24.2 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन प्लांट, 690 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 5.4 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किये गये हैं। विगत 2 वर्षों में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत 413 हितग्राहियों को 3.21 करोड़ सब्सिडी प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 8417 बच्चियों का पंजीयन किया गया है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 2,16,412 हितग्राही बहनें लाभान्वित हुई हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत 98 हितग्राही लाभांवित हुये हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 2025-26 में अब तक 6995 हितग्राही लाभांवित हुई है। 29 नये आंगनवाडी भवन बनाये, 51 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को मुख्य आंगनवाड़ी केन्द्रों में परिवर्तित किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना की हितग्राही महिलाओं को 450 रुपये में एल.पी.जी. रिफिलिंग की सुविधा प्रदान की गई है। 2025-26 मे 122 नवीन हैण्ड पम्प स्थापित किए गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 1371 शासकीय शाला एवं 1292 आंगनवाड़ी केंद्रों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई गई है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 444 योजनाएं पूर्ण की गई हैं, जिसने कुल 159329 ग्रामीण परिवारों को पेयजल प्राप्त हो रहा है।
सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विगत दो वर्षों के जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन जिले में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के लिए 110 करोड रुपये की योजना है, जिसमें जमीन पर्यटन को आवंटित की जानी है। अहिल्या लोक की योजना तैयार है। मंत्री श्री सारंग ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ की तैयारियों के लिए स्थाई निर्माण हो, जिसका आगे भी उपयोग किया जा सके। सारंग ने बैड़िया मंडी में मिर्च के निर्यात को बढ़ाने, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना में डेयरी के विकास के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक ग्राम सभा का चयन कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली। समस्त विद्यालयों में फरवरी 2026 तक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने करने के निर्देश दिए गए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने 02 वर्षों में जिले की उपलब्धियों के संबंध में विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विगत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण योजनांतर्गत नगरीय निकाय आलीराजपुर में अमृत 2.0 अन्तर्गत वाटर बाडी रिज्यूविनेशन में बोरखड़ तालाब विकास कार्य 54.05 लाख तथा रॉक गार्डन का निर्माण 38.68 लाख तथा नगर परिषद जोबट द्वारा न्यु बस स्टेण्ड, पार्क/गार्डन विकास तथा खट्टाली रोड़ विकास कार्य कुल राशि 135 लाख का विकास कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 326 किसानों को ड्रिप तथा स्पीकलर 55 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किये गये है। आत्मा योजनान्तर्गत 4030 किसानों को बीज, कीटनाशक औषधि आदि निशुल्क प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा विगत 02 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3958 किसानों को 6.53 करोड़ की राशि से लाभांवित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अतंर्गत 16500 धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को विगत 02 वर्षों में लाभांवित किया है। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 6468 बालिकाओं, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत पेंशन योजनाओं 2 वर्ष में 38540 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 32 हजार गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करते हुए विभाग ने प्रदेश में शीर्ष 05 जिलों में स्थान प्राप्त किया है। सिकल सेल उन्मूलीकरण की दिशा में विभाग ने जिले में 06 लाख से अधिक पंजीयन एवं जांचें करते हुए प्रदेश में मॉडल जिले के रूप में स्थापित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

