इंदौरः दिव्यांगजनों के लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मप्र, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के चयनित 82 दिव्यांगजनों ने दी मनमोहन प्रस्तुतियां
इंदौर, 5 जनवरी (हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय में अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सीआरसी भोपाल द्वारा शुक्रवार को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दिव्यांगजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य के चयनित 82 दिव्यांगजनों द्वारा गाना नृत्य स्टेज प्रोग्राम कलाओं का सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, दिव्यांगजन आयुक्त संदीप रजक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव, सीआरसी छतरपुर के निदेशक डॉ. राजमणि पाल एवं प्रभारी अधिकारी सीआरसी भोपाल डॉ. इंद्रभूषण कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. इंद्र भूषण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के संदेश का वाचन किया। इस संदेश में केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों के पुनर्वास और उनके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और मंत्री जी के संकल्प के विषय में जानकारियां प्रदान की गई। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों का पुनर्वास ही भारत का सही मायने में विकास है। डॉ. राजमणि पाल ने सभी अतिथिगण एवं दर्शकों और दिव्यांग जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।