इंदौरः 1344 यात्रियों को नगर भाजपा कराएगी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन

इंदौरः 1344 यात्रियों को नगर भाजपा कराएगी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः 1344 यात्रियों को नगर भाजपा कराएगी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन


इंदौर, 8 फरवरी (हि.स.)। श्री राम दर्शन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेन- आस्था-स्पेशल-ट्रेन से अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन कराने के लिए 10 फरवरी, 2024 को अयोध्या ले जाया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई पत्रकारवार्ता में श्री राम दर्शन अभियान के नगर संयोजक गोपाल गोयल ने दी।

उन्होंने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में 10 फरवरी 2024 को भाजपा इंदौर महानगर के विधानसभा, मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता ट्रैन द्वारा इंदौर से अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन हेतु जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए आस्था-स्पेशल-ट्रेन की विशेष व्यवस्था की गई है ट्रेन पूरी स्लीपर कोच है, जिसमें ओड़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। इसमें इंदौर महानगर के 28 मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता सहित कुल 1344 कार्यकर्ता जा रहे हैं। ट्रेन 10 फरवरी, 2024 को इन्दौर से दोपहर 1:00 बजे प्लेटफार्म क्रमांक एक से प्रस्थान करेंगी तथा उज्जैन-नागदा- रतलाम- झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी। ट्रेन 11 फरवरी, 2024 को प्रातः 11:00 पर अयोध्या पहुंचेगी, जहां नव अयोध्या परिसर, टेंट सिटी , हाईवे एनएच 27 में सभी के रुकने की व्यवस्था की गई है, जिसमें भोजन, अल्पाहार, मंदिर भ्रमण अयोध्या रेलवे स्टेशन से विश्राम परिसर तक एवं वापसी व्यवस्था उप्र सरकार द्वारा सभी को प्रदाय की जाएगी।

सभी दर्शनार्थी कार्यकर्ता 12 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे नवनिर्मित राममंदिर में मंगल आरती में सम्मिलित होकर विशेष दर्शन करेंगे तथा इसी ट्रेन से दिनांक 12 फरवरी 2024 ठीक रात्रि 09 .00 बजे अयोध्या जी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी एवं 13 फरवरी2024 को रात्रि 8 बजे इंदौर पहुँचेगी। सभी कार्यकर्ता अपने समूह के साथ पूरी यात्रा के दौरान ढोल मंजीरे बजाते हुए भजन कीर्तन करेंगे।

गोयल ने आगे बताया कि इस ट्रेन की विशेष साज-सज्जा भाजपा इंदौर महानगर द्वारा रेल्वे के सहयोग से की जा रही है। इन्दौर तथा रतलाम के डीआरएम इसके लिए स्टेशन पर मंच इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story