इंदौर : ईसाई परिवार के पांच लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म, तीन साल की रोजी बनी बुलबुल
इंदौर, 25 जुलाई (हि.स.)। इंदौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस बार एक ईसाई परिवार के पांच लोगों ने अपना धर्म बदलकर हिन्दू धर्म अपनाया है। परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। ये सभी मूल रूप से देवास के रहने वाले हैं और कुछ समय से खजराना में रह रहे थे। परिवार का इनका कहना है कि हम सनातन धर्म से काफी प्रभावित हैं इसलिए घर वापसी की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक ईसाई परिवार खजराना स्थित पाटीदार धर्मशाला पहुंचा। यहां उनका विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुद्धिकरण किया। जिसके बाद सभी ने हिन्दू धर्म को अपनाया । हवन पूजन के बाद ये सभी खजराना मंदिर पहुंचे और गणेशजी के दर्शन किए। अब इनके नाम एंजिल से आर्यन, रोजी से बुलबुल, मैरी से उषा, रोनाल्ड से राहुल और रुही से ऋतु हो गए हैं। इनमें रोजी की उम्र 3 वर्ष हैं।
वहीं, आज इस मौके पर विहिप या बजरंग दल से कोई बड़ा पदाधिकारी उपस्थित नहीं था। कार्यकर्ताओं का कहना है वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवास पर हैं। बता दें कि हर बार हिंदू संगठन के पदाधिकारी ही पूरा कार्यक्रम आयोजित करते थे। इसमें कलेक्ट्रेट में धर्म परिवर्तन संबंधी आवेदन देने से लेकर पूजा-पाठ कराने तक सारा आयोजन उनकी देखरेख में होता था। गौरतलब है कि इंदौर में इससे पहले पिछले ढाई महीने में धर्म परिवर्तन के तीन कार्यक्रम हो चुके हैं। देखने वाली बात है कि अब 50 से ज्यादा मुस्लिमों ने धर्म बदला है। सभी कार्यक्रम खजराना गणेश मंदिर में ही हुए हैं। आज के इस चौथे कार्यक्रम में पहली बार किसी ईसाई परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।