इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने ले ली एक और जान, गला कचने से युवक की मौत
इंदौर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के उपयोग ने एक और हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। यहां कनाड़िया और तिलक नगर क्षेत्र के मध्य रविवार शाम अपनी बाइक से घर लौट रहे एक युवक का गला पतंग की घातक डोर की चपेट में आने से कट गया, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी निवासी रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई है। रघुवीर पेशे से टाइल्स फिटिंग के काम की ठेकेदारी करते थे। रविवार का दिन अवकाश का होने के बावजूद वे एक नई साइट का मुआयना करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से निकले थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वे शकुंतला अस्पताल के समीप से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया।
गला कटते ही रघुवीर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वहां मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उनके पास मौजूद मोबाइल फोन के जरिए उनके परिवार को इस गंभीर हादसे की जानकारी दी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, परंतु घाव इतना गहरा था कि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक जांच शुरू कर दी है।
रघुवीर के परिवार के लिए यह वज्रपात के समान है। बताया जा रहा है कि उनके दो बेटे थे, जिनमें से एक बेटा साहिल अभी पढ़ाई कर रहा है। वहीं, परिवार ने महज दो साल पहले ही अपने दूसरे बेटे को खोया था, जिसकी मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई थी। अब घर के मुखिया की इस तरह अचानक हुई मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
नीट की तैयारी कर रहा छात्र गंभीर
वहीं, इंदौर में ही नीट की तैयारी कर रहे नरेंद्र जामोद का चाइनीज मांझे से गला कट गया। सपना-संगीता रोड पर रविवार करीब साढ़े 5 बजे वह अपने दोस्त अनिल चौहान के साथ बाइक से घर की ओर आ रहा था। अनिल उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। मूल रूप से धार जिले के देहरी के पास का रहने वाला नरेंद्र इंदौर में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहा है।
बाइक पर घायल हुआ युवक
रविवार को शहर में तीसरी घटना एरोड्रम थाना इलाके में एयरपोर्ट के सामने की है। यहां आशीष रघुवंशी निवासी स्कीम नंबर 51 का भी बाइक पर जाते समय चाइना मांझे से गला कट गया। उसे उपचार के लिए 60 फीट रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

