इंदौरः नकली की आशंका में 300 किग्रा पनीर और लगभग 1000 लीटर पामोलीन तेल जब्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः नकली की आशंका में 300 किग्रा पनीर और लगभग 1000 लीटर पामोलीन तेल जब्त


- माँ कृपा डेयरी मूसाखेड़ी पर की गई कार्रवाई, परिसर में खाद्य कारोबार कराया गया बंद

इंदौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में दल द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मूसाखेड़ी चौराहा स्थित मां कृपा डेयरी से पनीर,मिक्स मिल्क,मिल्क केक, घी एवं फ्रायोलीन पामोलिन तेल का नमूना जांच हेतु लेकर शेष लगभग 110000/-रुपये कीमत की 300 किलो पनीर एवं लगभग 2 लाख रुपये कीमत की 64 टीन पामोलिन तेल कुल मात्रा लगभग 1000 किलो जप्त किया गया तथा पंजीयन वैध नहीं होने के कारण निर्माण एवं विक्रय कार्य आगामी आदेश तक के लिए बंद करवाया गया।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिए गए सभी नमूनों को विस्तृत जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story