इंदौरः अवैध हथियारों के साथ दिल्ली-हरियाणा के 3 बदमाश गिरफ्तार, 4 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन बरामद
इंदौर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राऊ थाना पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 देशी पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद की है। बदमाशों ने इंस्टाग्राम आईडी से हथियारों का सौदा किया और दिल्ली से खरगोन जाकर हथियार लिए। जब वे इंदौर से होते हुए दिल्ली जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि अपनी ख्याति बढ़ाने के लिए बदमाशों ने हथियार खरीदे थे।
डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय बदमाश हथियारों के साथ जाने वाले है। इस पर राऊ पुलिस की एक टीम बनाई गई। एबी रोड पपाया ट्री होटल के पास जैसे ही बस आई तो पुलिस ने बस को रोक लिया। बस में पुलिस ने चेकिंग की तो ये तीनों बदमाश मिली। उनके पिठ्ठू बैग की चेकिंग की तो कपड़ों के अंदर बदमाशों ने हथियार छिपा रखे थे। बदमाशों के पास से 4 देशी पिस्टल और 2 मैगजीन मिली। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित (23) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा, अमन (28) पुत्र ओमप्रकाश सेरावत निवासी बवाना, दिल्ली और विक्रम (21) पुत्र सुरेश सिंह निवासी हसनगढ़, थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा बताए गए है।
डीसीपी लालचंदानी ने बताया कि तीन आरोपी दिल्ली से उज्जैन और इंदौर से होते हुए खरगोन पहुंचे। खरगोन के एक गांव में उन्होंने सिकलीगर से हथियारों की डील की। हथियारों की डील करने के बाद वे हथियारों को वापस दिल्ली लेकर जाने के लिए निकले। वे खरगोन से इंदौर होकर दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन इंदौर में ही उन्हें पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई की इंस्टाग्राम पर एक आईडी के माध्यम से वे खरगोन के सिकलीगर के संपर्क में आए। यहां पर हथियारों को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद ये हथियार लेने आई। बदमाशों ने बताया कि वे अपने इस्तेमाल के लिए और अपनी ख्याति बढ़ाने के लिए हथियार दिल्ली लेकर जा रहे थे।
डीसीपी के मुताबिक पकड़ाए बदमाशों को पुलिस रिमांड लेकर उनके बैंक खातों और सीडीआर की जांच करवाई जाएगी कि इसके पहले भी इन्होंने हथियार खरीदे या बेचे है क्या। इंस्टाग्राम आईडी के बारे में पता चला है कि ये आईडी बिंदर पाजी के नाम से प्राइवेट नंबर से चल रही थी। प्राइवेट नंबर वेबसाइट, ऐप के माध्यम से जनरेट कर लिए जाते है, जो टेम्प्रेरी होते हैं। पकड़ाए तीनों बदमाशों से सिकलीगर के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही अवैध हथियारों के सप्लाई के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी निकाल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

