मप्रः सांख्यिकी के सिद्धांतों और अभ्यास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को मिलेगा अवॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 28 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 में विकासशील देशों में सांख्यिकी के सिद्धांतों और अभ्यास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सांख्यिकीविदों को अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा अवॉर्ड दिया जायेगा। इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश शासन से नामांकन चाहा गया है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों से 5 दिसम्बर, 2024 तक ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी चाही है, जिन्होंने सांख्यिकी के सिद्धांतों और अभ्यास में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। इस बारे में विस्तृत जानकारी भारतीय सांख्यिकी संगठन की वेबसाइट https://www.isi-web.org से ली जा सकती है। केन्द्र सरकार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि यदि कोई चाहे, तो अपना व्यक्तिश: नामांकन https://www.isi-web.org/call-nominations-2025-isi.mahalanobis-internation-award पर ऑनलाइन भी दर्ज कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story