अनूपपुर: पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

अनूपपुर: पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता


अनूपपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अनूपपुर जिले कोतमा विधानसभा में भाजपा का प्रचार करने पर पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा बुधवार को जारी निष्कासित पत्र में लेख किया हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तथ्यात्मक रूप से जानकारी मिली है कि आप सभी अधिकता कांग्रेस उम्मीदवार की विरुद्ध भाजपा से मिलकर पार्टी विरोधी गतविधियों संलिप्त हैं जो अनुशासनहीनता की क्षेणी में आता है। कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित किये गयें सबसेबड़ा नाम पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल का हैं जो लगातार पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल रहें हैं। इनके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, अशोक त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी राकेश शुक्ला गर्गू जेपी श्रीवास्तव शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story