इंडी अलायंस अवसरवाद और एडजस्टमेंट का गठबंधनः रविशंकर प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
इंडी अलायंस अवसरवाद और एडजस्टमेंट का गठबंधनः रविशंकर प्रसाद


भोपाल, 3 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव का उद्घोष नहीं हुआ है और अभी से गठबंधन बिखर गया है। मध्यप्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी भी कूद गई है, वहीं कमलनाथ कहते हैं कि इनका कोई वजूद ही नहीं है, इन्हें क्या हिस्सा दें। यहां कांग्रेस और भाजपा की सीधी लड़ाई है। अगर इनका वजूद नहीं है तो राहुल गांधी पिछले छह महीने से कभी बैंगलुरू कभी पटना तो कभी मुंबई में बैठक का नाटक क्यों कर रहे हैं विपक्षियों का गठबंधन अवसरवादियों का ठगबंधन है।

रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को भोपाल में पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में अपनी विकास यात्रा के कीर्तिमान के कारण जनता का विश्वास प्राप्त कर रही है।

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश बीमारू था, आज पूरे मध्यप्रदेश में बदलाव हुआ है। यहां उद्यमशीलता, आईटी, इंफ्रास्ट्रकर सहित हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है। आज मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित प्रदेश बना है, क्योंकि यहां ईमानदारी से काम हुआ है। भाजपा की सरकार ने युवा, लाड़ली बहना सहित समाज के हर वर्ग की चिंता की है। लेकिन कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। 20 वर्षों से सत्ता से बाहर रहने के कारण कांग्रेस नेता आपस में कुर्ता फाड़ राजनीति कर रहे हैं।

मप्र में घूम रहे चुनावी हिन्दू

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश के चुनाव में कोई हनुमान जी की स्तुति गा रहा है, तो कोई हिंदू धर्म के मर्म को समझा रहा है। कोई हिंदू सोच पर टिप्पणी और व्यंग्य कर रहा है। उन्होंने राहुल और प्रियंका गाँधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू है या नहीं इतना बताइए और अगर आपका यह अतीत है तो इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर किसी के आस्था का मजाक ना करें। हम सभी की आस्थाओं का सम्मान करते हैं और सभी आस्थाओं के ईश्वर का सम्मान करते हैं लेकिन राम जन्म भूमि को लेकर कांग्रेस के नेताओं को क्या परेशानी है। राम सनातन है और सबके हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अयोध्या जाकर भगवान राम को प्रणाम किया क्या? इन्हें अयोध्या के विषय से इतनी नफरत क्यों हो जाती है?

राहुल गांधी को नीतिश कुमार ने पकडाई जातिगत जनगणना की चिट

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते हैं। पहले उन्हें राफेल की चिट कोई पकड़ा गया, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी। सावरकर के नाम पर भी उन्हें कोई चिठ्ठी पकड़ा गया था। अब नीतिश कुमार उन्हें जातिगत जनगणना की चिट पकडाई, जिसे राहुल गांधी सिर्फ पढ़ने का काम कर रहे हैं। वे कोई होमवर्क नहीं करते। वे जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो उसके नतीजे उनके परिवार पर लागू होंगे की नहीं? कांग्रेस सिर्फ पिछडों की बात करती है, जबकि सबसे ज्यादा भाजपा के 80 सांसद पिछड़ा वर्ग से है। पिछडा वर्ग से सबसे ज्यादा विधायक भाजपा के हैं। प्रधानमंत्री खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं। भाजपा ने अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति बनाया और अब अनुसूचित जनजाति वर्ग की बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story