रतलाम: भारतीय डाक विभाग ने जनसुविधा बढाने की द्दष्टि से अनेक कदम उठाए: प्रीति अग्रवाल

रतलाम: भारतीय डाक विभाग ने जनसुविधा बढाने की द्दष्टि से अनेक कदम उठाए: प्रीति अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: भारतीय डाक विभाग ने जनसुविधा बढाने की द्दष्टि से अनेक कदम उठाए: प्रीति अग्रवाल


रतलाम, 27 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने यहां बताया कि डाक विभाग के माध्यम से संचालित व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना मुसीबत में आर्थिक आधार बन रही है। इंदौर रीजन में अब तक एक लाख लोग जुड़ चुके हैं। भारतीय डाक विभाग ने जन सुविधा बड़ाने की द्दष्टि से अनेक कदम उठाए हैं।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग के रतलाम रेलवे स्टेशन स्थित रेल मेल सर्विस (RMS) काउंटर का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अब यहां रात 9.30 बजे तक पत्र और पार्सल बुक किए जा सकेंगे। अभी यह काउंटर सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर का काउंटर बंद होने के बाद से शाम 7.30 बजे तक खुला रहता है। इसका समय बढ़ा कर रात 9.30 बजे तक का कर दिया गया है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।

550 रुपये वार्षिक पर मिलेगा 10 लाख तक का रिस्क कवर

उन्होंने बताया कि 18 से 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति सिर्फ 550 रुपए वार्षिक प्रीमियम अदा कर लाभ ले सकता है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने, स्वास्थ्य जांच और चिकित्सकीय परामर्श सहित विभिन्न दुर्घटना लाभ के साथ ही आकस्मिक मृत्यु पर 10 लाख रुपए तक का रिस्क कवर भी है। इसमें आकस्मिक विकलांगता कवर भी 10 लाख रुपए है। इसके अलावा बाल शिक्षा कवर 1 लाख रुपए, बच्चे के विवाह का कवर 50 हजार रुपए, 1 लाख रुपए तक का इलाज, ओपीडी कवर 30 हजार रुपए, अस्थि भंग होने पर 25 हजार रुपए तक का कवर, दुर्घटनावश जलने पर 10 हजार रुपए, कोमाटोज़ 10 हजार रुपए प्रति सप्ताह, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान (15 दिन तक प्रति दिन) 1 हजार रुपए, मातृत्व दैनिक भर्ती लाभ 1 हजार रुपए जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 40 प्रकार की बीमारियों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा भी है। इंदौर रीजन में अब तक 1 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

मतदाता जागरूकता रैली

भारतीय डाक विभाग रतलाम संभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। ‘चुनाव का पर्व – देश का गर्व’ अभियान के तहत संभाग के पोस्टमैनों द्वारा मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गई। रैली को पोस्ट मास्टर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story