प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व पटल पर मिली नई पहचानः वीरेंद्र सिंह
सागर, 17 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को बण्डा विधानसभा के गांव छापरी व ग्राम चंदोख पहुंची, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व द्वीप प्रज्वलन कर हुई। विधायक वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी ग्रामवासियों को दी।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मध्य प्रदेश के विकास व बण्डा विधानसभा के विकास को वोट दिया है, उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपकी हर संभव मदद के लिए दिन रात एक कर दूंगा। आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर एक नई पहचान मिली।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने केंद्र व प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे नई अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि मैंने सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य की शुरूआत की और अब सबका विश्वास और सब का प्रयास इसमें जोड़ा गया है, जिसमें आप सबकी सहभागिता शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले भारत विकासशील देशों में आता था लेकिन मोदी के कार्यकाल में हम विकसित भारत की ओर अग्रणी है। मोदी के नेतृत्व के कारण विश्व में भारत का मान बड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हालात बदले हैं, मातृशक्ति को सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या के समाधान के लिए सभी विभागों के कैंप लगाए गए हैं, जिनमें आपके आवेदन लिए जाएंगे आपकी समस्या का तुरंत ही समाधान किया जाएगा जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।