मप्र विस चुनावः बुरहानपुर में गधे पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः बुरहानपुर में गधे पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार


बुरहानपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन गुरुवार को बुरहानपुर में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल करने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया। निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रियंक सिंह गुरुवार को गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पर पहुंचे। इस मौके पर प्रियंक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हो गए हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया।

दरअसल, गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का चौथा दिन था। इस दौरान शुभ मुहूर्त होने के कारण भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के बागी उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र जमा किए। नामांकन फार्म जमा करने के लिए कुछ उम्मीदवारों ने अजब-गजब वाहन चुने थे। भाजपा से टिकट की मांग करने वाले ठा. प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचे तो कांग्रेस प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस व भाजपा के बागी और स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बिना किसी भीड़ भाड़ के सादे तरीके से नामांकन फार्म जमा किए।

इधर, कांग्रेस उम्मीदवार ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा की बेटी लयसिंह ठाकुर ने भी नामांकन फार्म जमा किया है। अर्चना चिटनिस के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे नामांकन जमा कराने पहुंचे थे। शेरा के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक मौजूद थे। नामांकन फार्म जमा करने के बाद हर्षवर्धन सिंह चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब नामांकन फार्म की वापसी संभव नहीं है। उनके लिए जन भावनाएं सर्वोपरि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story