दमोहः मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बिजली विभाग की बडी कार्रवाई
दमोह, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह नगर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र गढी मुहल्ला एवं पठानी मुहल्ला में विद्युत मंडल की टीम ने शुक्रवार को बडी कार्रवाई करते हुये 10 लोगों को विघुत चोरी करते हुये पकडा है।
दरअसल, दमोह में लगातार बिजली की हानि होने के समाचार प्राप्त हो रहे थे। लाईन लाॅस के कारण और समाधान की दिशा में गत दिवस मुख्य अभियंता सागर के द्वारा कडे निर्देश दिये गये थे। इसी के पालन में टीम ने शुक्रवार को को गढी मुहल्ला में छापा मारकर दस लोगों को बिजली चोरी करते हुये पकडा। यहां पंचनामा बनाकर सामग्री को जप्त किया गया।
कार्यपालन अभियंता मोतीलाल साहू के मार्गदर्शन में गढ़ी मोहल्ला, पठानी मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन विशेष चेकिंग अभियान चलाया। विघुत मंडल के अधिकारी साहू ने जानकारी देते हुये बताया कि चेकिंग के दौरान अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए 10 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध मौके पर ही पंचनामा तैयार कर विद्युत सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई। टीम द्वारा नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की गई एवं वीडियो ग्राफी करायी गयी पूरे 10 प्रकरणों में 5 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इन क्षेत्रों में भारी संख्या में बिजली चोरी होती है पूर्व में भी विभाग द्वारा बिजली चोरी के कई प्रकरण तैयार किए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व गत माह भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कार्यवाई के दौरान हीटर एवं बिजली चोरी के उपकरण जप्त हुये थे। इस विशेष अभियान में सहायक अभियंता राघवेंद्र इडिपाचे, कनिष्ठ अभियंता शिवानी गुप्ता सहित विभागीय लाइनमेन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

