आयकर विभाग कैश ट्रांसफर की बहुत अच्छे से निगरानी करे: कलेक्टर
मंदसौर, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 जिला स्तरीय प्रवर्तन कार्यवाहियों की समन्वय बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी, साथ ही नारकोटिक्स विभाग, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, वाणिज्कर विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर यादव ने कहा कि कैश ट्रांसफर पर आयकर विभाग सघन निगरानी रखे। 10 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन की जांच की जाए। एक दिन में एक अकाउंट से ज्यादा अगर ट्रांजैक्शन होते हैं उसको भी देखा जाए। पुलिस अधीक्षक सुजनिया द्वारा कहा गया कि सभी लोग मिलकर कार्यवाही करें। कैश ट्रांसफर को प्रतिदिन देखें। मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कारकों में अवैध शराब बांटना, तस्करी, हथियार, नगदी, ड्रग, मोबाइल रिचार्ज, डोडा चूरा, खाद्यान्न देना, भोजन देना, लोन देना, पेड न्यूज शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थी के खर्च की सीमा 95 लाख रुपए है। इसकी निगरानी के लिए वीएसटी टीम साक्ष्यों को रिकॉर्डिंग करेगी। उनकी जांच करेगी। खाना, वाहन, रैली जहां चल रहा है उसकी रिकॉर्डिंग करेगी। वहीं वीवीटी टीम कार्यों का अवलोकन करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। लेखा टीम लेखा संधारण का संपूर्ण कार्य को देखती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।