जबलपुर : प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से किया डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण
जबलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। 450 करोड़ की लागत से निर्मित डुमना एयरपोर्ट जबलपुर की नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल रूप से किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अभिलाष पांडे, महापौर जगतबहादुर सिंह आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।
900 वर्गफीट क्षेत्र में बनी इस नई टर्मिनल बिल्डिंग में लगभग 500 यात्री बैठने की क्षमता है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर के डुमना क्षेत्र में पहले हवाई पट्टी पर जानवर आ जाते थे परंतु समय के बदलाव के अनुसार इस पट्टी का विस्तारीकरण किया गया। इसके विस्तारीकरण की लागत 450 करोड रुपये लगी। जबलपुर में शुरुआत में एयर डेक्कन ने अपनी सेवा प्रारंभ की इसके बाद स्पाइसजेट, किंगफिशर, एलाइंस, एवं इंडिगो कि उड़ाने अब सेवा में मौजूद है। जबलपुर अब मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बिलासपुर एवं बेंगलुरु से सीधे हवाई सेवा में जुड़ गया है। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एयरपोर्ट अथॉरिटी जबलपुर द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।