ग्वालियर-चंबल संभाग में 609.34 करोड़ के 1324 कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास

ग्वालियर-चंबल संभाग में 609.34 करोड़ के 1324 कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now


ग्वालियर-चंबल संभाग में 609.34 करोड़ के 1324 कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास


- जिले में लगभग 116 करोड़ लागत के 86 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

ग्वालियर, 29 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम को वर्चुअली जुड़े और मध्यप्रदेश में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के 609.34 करोड़ से अधिक लागत के 1324 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल हैं।

ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और प्रत्येक नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें प्रधानमंत्री का उद्बोधन और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर जिले के अंतर्गत लगभग 116 करोड़ रूपए लागत के 86 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन कार्यों में जल जीवन मिशन के तहत 53 ग्रामों की नल-जल योजनाएं, सड़क मार्ग व पुल-पुलियाँ इत्यादि अधोसंरचनागत कार्य शामिल हैं। नल-जल योजनाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। अब इन गाँव के हजारों हजार लोगों को पानी के लिये हैण्डपम्प पर लाईन लगाने की जरूरत नहीं रही है। नल-जल योजना के तहत हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होने लगा है। इसी तरह पक्की सड़कें बनने से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story