रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने फल-सब्जी मार्केट तथा पार्किंग का किया लोकार्पण
रीवा, 15 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने फल-सब्जी मार्केट तथा पार्किंग का लोकार्पण किया। कार्यक्रम शनिवार को सिरमौर चौराहा में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब फल-सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों को सड़क में अपनी दुकान नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें कोई परेशान भी नहीं करेगा। नई सब्जी मण्डी में फल-सब्जी विक्रेता साफ-सुथरे वातावरण में इत्मिनान के साथ अपना रोजगार करेंगे। आमजनता को भी यहाँ फल-सब्जी खरीदने में सुविधा होगी। बाजार के साथ-साथ यहाँ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। फल-सब्जी मार्केट बनने तथा आटो स्टैण्ड बन जाने से सिरमौर चौराहे का यातायात भी व्यवस्थित और सुगम होगा।
सिरमौर चौराहा फल-सब्जी मार्केट का निर्माण नगर निगम द्वारा 1500 वर्ग मीटर में 35 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। पुराने हाकर्स कॉर्नर का 900 वर्ग मीटर में 25 लाख रुपए की लागत तथा 500 वर्ग मीटर में पार्किंग का निर्माण 35 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इस बाजार में 124 छोटे दुकानदारों को फल-सब्जी विक्रय की सुविधा मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने गृह ग्राम ढेरा में पूजा-अर्चना की
इससे पहले उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक गृह ग्राम ढेरा में विश्वेश्वर नाथ मंदिर में अभिषेक किया तथा भगवान आशुतोष से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपने कुलदेवी के मंदिर घरौआ पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा जिले एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल के गृह ग्राम ढेरा पहुंचने पर उनके परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया तथा बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल का ह्मदय से स्वागत अभिनंदन किया। शुक्ल ने इस दौरान वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित बैजनाथ सिंह बैजू, राजगोपालचारी, प्रकाश चौरासिया तथा बड़ी संख्या में ढेरा एवं आसपास के गांव के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ समजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें सत्र का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का आयोजन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पाण्डेय, एकता मंच समिति के संयोजक एवं आयोजक अखिलेश शुक्ला, अरुण मिश्रा,चंदूलाल खुशलानी, प्रशांत चतुर्वेदी, अतुल मिश्रा, अखिलेश सिंह गुड्डू, सुतीक्षण समदारिया कमांडो, मोहन लाल शुक्ला, रविशंकर चतुर्वेदी, इंजी रवि प्रकाश शुक्ला, राष्ट्रीय एकता मंच के सभी सहयोगी खेल प्रेमीजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।