भोपालः मंत्री सारंग ने किया सीएम राइज स्कूल में निःशुल्क स्कूल बस सेवा का शुभारंभ

भोपालः मंत्री सारंग ने किया सीएम राइज स्कूल में निःशुल्क स्कूल बस सेवा का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः मंत्री सारंग ने किया सीएम राइज स्कूल में निःशुल्क स्कूल बस सेवा का शुभारंभ


भोपाल, 6 जुलाई (हि.स.)। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुरा शासकीय सीएम राइज़ उ.मा. विद्यालय के लिये निःशुल्क स्कूल बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बस सेवा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

नई स्कूल बस को लेकर सभी बच्चों में बेहद प्रसन्नता देखने को मिली। विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क परिवहन सेवा के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में पौध-रोपण भी किया।

विद्यार्थियों की सुविधाओं में निरंतर हो रहा विस्तार

मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज़ स्कूल के माध्यम से शासकीय स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरूआत से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं में भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story