मप्रः मंत्री काश्यप देवास में 6 अगस्त को करेंगे उद्यमी समागम का शुभारंभ
भोपाल, 13 जून (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप से गुरुवार को मंत्रालय में लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राजेश मिश्रा और महामंत्री अरुण सोनी ने मुलाकात की। उन्होंने मंत्री काश्यप को 6 अगस्त, 2024 को देवास में आयोजित मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि इस उद्यम समागम में देश के लगभग 3 हजार उद्यमी भाग ले रहे हैं। यह कॉन्क्लेव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल के मार्गदर्शन में होगा।
एमएसएमई मंत्री काश्यप से लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मिश्रा ने उद्योग अनुदान सहायता और डी.बी.टी. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने मंत्री काश्यप से अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश एमएसएमई विकास प्रोत्साहन नीति-2021 में संशोधन कर धान के अलावा चना, मक्का, मसूर, सोयाबीन, गेहूँ एवं सरसों आदि से संबंधित खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को भी पूँजी अनुदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने एमएसएमई पॉलिसी के अंतर्गत निवेश अनुदान प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा भी निर्धारित करने की माँग रखी। मंत्री काश्यप ने लघु उद्योग भारती की माँगों पर समुचित नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।