उज्जैन में गुटखा पाउच के 5 रुपये नहीं देने पर छुरे से गला रेंता
उज्जैन , 12 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुटखा पाउच के लिए 5 रुपये नहीं देने पर एक बदमाश ने घर के बाहर रिक्शा सुधार रहे युवक पर छुरे से हमला कर गला काट दिया। चीख सुनकर युवक का भाई बीच-बचाव करने आया तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। घटना रविवार रात नागझिरी स्थित मटन मार्केट की है। रविवार-सोमवार की दरमियान रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि क्षेत्र में स्थित मटन मार्केट में रहने वाला अरबाज पिता जाकिर खान, 24 वर्ष और उसके बड़े भाई मोहसिन 30 वर्ष को रविवार रात में गंभीर हालत में उपचार के लिए परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल ने बताया कि नागझिरी क्षेत्र निवासी बदमाश सोहेल उर्फ गोलू ने छुरे से पहले अरबाज के गले पर हमला किया और बचाने आए मोहसिन पर भी वार किए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था।
ऐसे हुआ घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि अरबाज से पड़ोस में रहने वाले सोहेल ने 5 रू. गुटखा पाउच के लिए मांगे। अरबाज ने रुपए देने से इंकार किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सोहेल वहां से चला गया। कुछ देर बाद सोहेल मटन काटने का छुरा लेकर आया और अरबाज के गले पर वार कर दिया। बचाने आए बड़े भाई मोहसिन को भी गंभीर घायल कर दिया। दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के परिजनों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और पूर्व में अपने भाई पर भी चाकू से हमला कर चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

