मंदसौर: मुनि संघ के सानिध्य में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ, घटयात्रा निकाली

मंदसौर: मुनि संघ के सानिध्य में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ, घटयात्रा निकाली
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: मुनि संघ के सानिध्य में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ, घटयात्रा निकाली


मंदसौर, 17 मार्च (हि.स.)। श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय जनकुपुरा में 10 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का रविवार को शुभारंभ हुआ। परम पूज्य मुनि प्रशांत सागर, साध्य सागर, संयत सागर व मुनि शीलसागर महाराज के सानिध्य में अशोक कुमार अभय कुमार अजमेरा परिवार द्वारा आयोजित मंडल विधानकी घट यात्रा जनकुपुरा महाजन मोहल्ला से प्रारंभ हुई, जो धान मंडी बड़ा चौक, गणपति चौक, होते हुए महावीर जिनालय पर संपन्न हुई,यहां पंडित अरविंद जैन व आनंद जैन शास्त्री के द्वारा मांगलिक क्रियाएं करवाई गई।

समाज रत्न शांतिलाल बड़जातियां व डॉ मनसुख लाल गांधी द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष अजय कुमार बाकलीवाल व श्रावक श्रेष्ठ विजेंद्र कुमार सेठी ने अखंड दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंद्र प्रतिष्ठा मंडप प्रतिष्ठा अभिषेक शांतिधारा सकलीकरण आदि समस्त क्रियाएं पूजन कतार्ओं द्वारा संपन्न की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story