मन्दसौर : अंतिम दिनों पूरे उत्साह और जोश के साथ हो रही मां की आराधना, शस्त्र गरबा बना आर्कषण का केन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
मन्दसौर : अंतिम दिनों पूरे उत्साह और जोश के साथ हो रही मां की आराधना, शस्त्र गरबा बना आर्कषण का केन्द्र


मन्दसौर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि का पर्व अपने अंतिम दिनों में चल रहा है इसलिए भक्तों द्वारा पूरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ मां की आराधना की जा रही है। इन दिनों गरबा पांडालों पर महिलाओं और बालिकाओं द्वारा हाथ में तलवार लेकर शस्त्र गरबा किया जा रहा है जो आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है।

मंदसौर के गांधीनगर में नवदुर्गा गरबा समिति द्वारा नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। शक्ति रूपी माता की आराधना में पूरा गांधीनगर डूबा नजर आ रहा है। परम्परागत रूप से आयोजित हो रहे गरबों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है तथा आकर्षक गरबा नृत्य की सराहना की रहे है। नगर के हृदय स्थल आजाद चौक घंटाघर पर श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान मां की आराधना प्रतिदिन की जा रही है। इस अवसर पर वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती व पारंपरिक गरबे का आयोजन प्रतिदिन हो रहे है। जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में मंदसौरवासी घंटाघर पधार रहे है।

बुधवार को आजाद चौक घंटाघर पर मां की आरती करने हेतु अतिथि के रूप में मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एसडीएम शिवलाल शाक्य, सीएसपी सतनामसिंह और कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मंत्रोच्चार के साथ मां अम्बे की आरती की। पं राकेश भट्ट ने मंंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ आरती संपन्न करवाई। बुधवार को दादा साहब फाल्के पुरूस्कार से पुरूस्कृत इंदौर निवासी पं विश्वजीत शर्मा तांडव आरती की शानदार प्रस्तुति दी। पं शर्मा की प्रस्तुति देख सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये और सभी ने जोरदार तालियां बजाकर श्री शर्मा का स्वागत किया। उल्लेखनीय हैं कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन प्रथम बार हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story