जबलपुर: बमबाजी और पथराव मामले में कांग्रेसियों समेत भाजपा प्रत्याशी, उनके समर्थकों पर भी मामला दर्ज
जबलपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। मतदान समाप्ति के पश्चात जबलपुर की पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी घमापुर में हुई बमबाजी एवं पथराव की घटना को लेकर भाजपा पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने कांग्रेस के विधायक के भाई जय घंघोरिया कल्लन गुप्ता आदि के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कराया था। वहीँ, शनिवार देर रात कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घमापुर थाने में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी दी एवं बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान से करने का प्रयास किया गया है, साथ ही साक्ष्य के रूप में वीडियो सौंपे।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हर्षित चौरसिया की शिकायत पर पूर्व विधायक अंचल सोनकर सहित अन्य लोगों पर भी काउंटर केस दर्ज कर लिया, जिसमें धाराएं 147 148 149 307 294 506 जो कि लगभग दूसरे पक्ष के ऊपर दायर मामले से मिलती-जुलती हैं लगाई गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि विवाद किन कारणों से शुरू हुआ था एवं किसने पहले फायरिंग बम बम बाजी की| साथ ही पथराव में शामिल तत्व किस पार्टी के थे। इसके साथ ही पुलिस की बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की एवं गोली के खोखे और बम के अवशेषों को चिन्हित कर साक्ष्य के रूप में जमा कर लिया। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज कर दिया है एवं मामले को जांच में लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।