मन्दसौर: मतदान के लिए घर-घर जाकर दिए जा रहे पीले चावल
मन्दसौर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शा. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओ एवं विद्यार्थियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क कर 13 मई को मतदान अवश्य करने के लिए पीले चावल दिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अपील की।
इस दौरान गांव में मतदाता जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई जिसमें सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र का पर्व ,देश का पर्व आदि नारे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश फरक्या, सहायक शिक्षिका लवली जैन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।