रतलाम: इस वर्ष अभी तक 7 करोड़ 61 लाख का मादक पदार्थ जब्त
रतलाम, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पुलिस ने इस वर्ष अभी तक 7 करोड 61 लाख से अधिक के मादक पदार्थ जप्त कर 104 प्रकरणों में 194 आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने उक्त जानकारी देते हूए बताया कि मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये। अभियान के तहत 3092 किलो डोडाचूरा कीमती 4 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपए, 90.57 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 18 लाख 11 हजार 400 रुपए, 2 किलो 217 ग्राम एम डी कीमती 2,21,70,000 रुपए, 43 किलो 512 ग्राम गांजा कीमती 21,75,600 रुपए, अफीम 07 किलो 282 ग्राम कीमती 36,41,000 रुपए सहित कुल मशरूका कीमती 07 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपए का जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

