नवम्बर में एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसफार्मेशन क्षमता में हुई उल्लेखनीय वृद्धि: ऊर्जा मंत्री

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 30 नवंबर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार काे जानकारी दी कि एम.पी. ट्रांसको (एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने नवम्बर-2024 में विद्युत पारेषण की अधोसंरचना में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करते हुये 2 नये पॉवर ट्रांसफार्मर सहित कुल 9 पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किये। नवम्बर माह में एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने कुल 395 एम.व्ही.ए. की ट्रांसफार्मेशन क्षमता अपने नेटवर्क में जोड़ी जिससे प्रदेश में एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 80634 एम.व्ही.ए. की हो गई है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि नवम्बर-2024 में प्रदेश में 500 एम.व्ही.ए. क्षमता का दूसरा पॉवर ट्रांसफार्मर भोपाल में स्थापित किया गया। इसके अलावा इंदौर में 315 एम.व्ही.ए. का एक ट्रांसफार्मर बदला गया। नागदा में पश्चिमी क्षेत्र का दूसरा 200 एम.व्ही.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इसके अलावा अंजाड (खंड़वा) एवं मोरार ग्वालियर में 50-50 एम.व्ही.ए. क्षमता के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किये गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story