अशोकनगरः चंदेरी में युवक ने 12 साल के बच्चे की चाकू मारकर की हत्या, मां को बचाने के दौरान किए कई वार 

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगरः चंदेरी में युवक ने 12 साल के बच्चे की चाकू मारकर की हत्या, मां को बचाने के दौरान किए कई वार 


अशोकनगर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के चंदेरी में मंगलवार देर रात एक युवक ने 12 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित युवक पत्नी को लेने के लिए उसके ससुराल आया था। इसी दौरान घर के बाहर दोनों में विवाद हो गया। इस दाैरान पड़ोस की महिला रिश्तेदार ने युवक को गाली देने से मना किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। तभी महिला का बेटा बचाने आया तो उस पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि अकोदिया गांव निवासी आनंद रैकवार (20) की चंदेरी में ससुराल है। उसकी पत्नी सोनम रैकवार कुछ समय से मायके में थी। मंगलवार को आराेपित पति उसे लेने आया था। रात करीब 9:30 बजे आनंद ने सोनम से साथ चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इससे नाराज होकर आनंद गाली गलौज करने लगा। सोनम के पड़ोस में रहने वाली कलावती ने गाली देने से मना किया। इससे आक्रोशित होकर आनंद ने चाकू निकाल लिया। 12 साल का अरविंद अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ा। उसे देखते ही आनंद ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल मां कलावती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलावती ने बताया कि आरोपी आनंद शराब के नशे में घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर ससुराल पक्ष को गालियां दे रहा था। ऐसा करने से मना किया तो उसने हमला कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story