जबलपुर :  दर्दनाक हादसे में दवा कंपनी के एमआर को घसीटते ले गया हाइवा, दो मृत

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर :  दर्दनाक हादसे में दवा कंपनी के एमआर को घसीटते ले गया हाइवा, दो मृत


जबलपुर :  दर्दनाक हादसे में दवा कंपनी के एमआर को घसीटते ले गया हाइवा, दो मृत


जबलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। सिहोरा थानान्तर्गत फोरलेन एनएच 30 खितौला तिराहा में शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हाईवा ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी और बाइक सवार दो व्यक्तियों को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर पहरेवा तक ले गया जिसके कारण दोनों की मौत हो गई घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के थैले से प्राप्त आधार कार्ड और परिचय पत्र से उनके नामों का पता चला जिसके आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई ।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिवम कुमार पांडे 31 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पीछे लालमाटी कांचघर जबलपुर वहीं दूसरे मृतक का नाम राजकुमार पिल्ले उम्र 40 वर्ष बजरंग नगर व्हीकल फैक्ट्री रांझी अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनडी 7670 से सिहोरा दवाइयां देने आए थे। दोनो मृतक दवा कंपनी में एमआर का काम करते थे शाम साढ़े तीन अपने घर को लौट रहे थे जैसे ही फोरलेन एनएच 30 खितौला तिराहा के पास पहुंचे हैं तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी और घसीटते हुए पहरेवा तक ले गया आलम यह था कि मृतक के जर्सी पेंट इनके पूरे शरीर से अलग होकर हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेडपी 87 22 के वेक्यूम में घुस गया था जिस कारण हाईवा बंद हो गया । नहीं तो ड्राइवर लेकर फरार हो जाता खितौला पुलिस ने हाईवे चालक के ऊपर मामला दर्ज करते हुए मृतकों के शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story