आगरमालवा : जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवा : जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट


आगरमालवा, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले की बड़ोद पुलिस थानान्तर्गत ग्राम गिरोली में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां जमीन विवाद को लेकर हुए पारिवारिक झगड़े में एक चाचा ने अपने ही 17 वर्षीय नाबालिग भतीजे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिग की उपचार के दौरान उज्जैन में मौत हो गई, जिसके बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बहादुरसिंह पुत्र बालूसिंह सोंधिया (17) निवासी ग्राम गिरोली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने सोमवार सुबह उग्र रूप ले लिया। इसी दौरान आरोपित चाचा ने आपा खोते हुए बहादुर सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद परिजन तत्काल गंभीर अवस्था में घायल नाबालिग को इलाज के लिए आगरमालवा लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उज्जैन रेफर किया गया। उज्जैन के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बहादुरसिंह ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story