उद्योगों को प्रोत्साहित करना अहमः मंत्री काश्यप

उद्योगों को प्रोत्साहित करना अहमः मंत्री काश्यप
WhatsApp Channel Join Now
उद्योगों को प्रोत्साहित करना अहमः मंत्री काश्यप


- उद्योगपतियों द्वारा मंत्री काश्यप का स्वागत

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। विश्व एमएसएमई दिवस पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने गुरुवार को मंत्रालय में सागर, बैतूल एवं बुरहानपुर जिले के क्लस्टरों की समीक्षा के दौरान कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहित करना अहम है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश में निवेश एवं रोजगार सृजन के लिये उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये निवेश अनुकूल नीतियाँ लागू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि क्लस्टर विकास योजना भी लागू की गयी है। यह प्रयास किये जा रहे हैं कि उद्योगों को लगाने के लिये आसानी से भू-खण्ड उपलब्ध हो सके।

मंत्री काश्यप ने सागर, बैतूल एवं बुरहानपुर जिले के उद्यमियों से प्रगति के बारे में चर्चा की। मंत्री ने कहा कि क्लस्टरों के निर्माण से प्रदेश में बड़ी संख्या में टेक्सटाइल, फर्नीचर एवं अन्य क्षेत्रों में उद्योग स्थापित हो सकेंगे। इससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। उद्योग आयुक्त डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा।

विश्व एमएसएमई दिवस पर मंत्रालय में एमएसएमई मंत्री काश्यप का सागर, बैतूल एवं बुरहानपुर जिले के उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story