समाज में सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. केजी सुरेश

WhatsApp Channel Join Now
समाज में सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. केजी सुरेश


भोपाल, 2 सितंबर (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा सोमवार को फिल्म पत्रकारिता: विविध आयाम पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। लता मंगेशकर सभागार में आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजीत राय थे, जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश ने की।

कुलगुरु प्रो.सुरेश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संचार के सबसे शक्तिशाली माध्यम के रूप में सिनेमा में सामाजिक परिवर्तन लाने की सबसे ज्यादा क्षमता है। प्रो. सुरेश ने गर्व के साथ उल्लेख किया कि एमसीयू भारत का पहला संस्थान है, जिसने फिल्म पत्रकारिता पर एक पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम आमतौर पर पेज 3 पर पाए जाने वाले सेलिब्रिटी गॉसिप में लिप्त होने के बजाय फिल्मों का विश्लेषण करने की कठोर प्रक्रिया पर केंद्रित है।

वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजीत राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सिनेमा एक अर्जित कला है, जो समाज को अपने बारे में शिक्षित करती है । उन्होंने देखा कि फिल्म पत्रकारिता का परिदृश्य काफी विकसित हुआ है, पारंपरिक पत्रकारिता से प्रभावशाली-संचालित सामग्री में बदलाव बहुत से बदलाव आए है । उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जहाँ एक समय में पीआर एजेंसियाँ अस्तित्व में नहीं थीं, वहीं आज, हर सेलिब्रिटी की अपनी पीआर टीम है, जो समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को खबर देते हैं। राय ने लाईट एंड साउंड, हॉलीवुड रिपोर्टर, डेटलाइन और वैरायटी जैसी पत्रिकाओं के बारे में छात्रों को बताया । साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं के प्रभाव पर भी चर्चा की, जो वैश्विक सिनेमा का व्यापक कवरेज प्रदान करती हैं ।

अजीत राय ने कांस, बर्लिन, सनडांस और बुसान जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों के बारे में भी बात की, उन्होंने उन भारतीय युवाओं की भी प्रशंसा की जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी वृत्तचित्रों का निर्माण कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story