देश-दुनिया के विकास में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदानः मंत्री राकेश सिंह

देश-दुनिया के विकास में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदानः मंत्री राकेश सिंह
WhatsApp Channel Join Now
देश-दुनिया के विकास में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदानः मंत्री राकेश सिंह


- लोक निर्माण मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में रविवार को मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में इंजीनियर के नाम के साथ निर्माण का भाव जुड़ा होता है और ऐसा निर्माण जिसे लोग याद करें। आज बहुत से आधुनिक तकनीक इंजीनियर्स की उपस्थिति के बिना असंभव होता। देश-दुनिया के विकास में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है और रहेगा। नवनिर्माण में इंजीनियर्स की महती भूमिका होती है। हमारी कोशिश है कि सकारात्मक चीजों को आगे ले जाए। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में इंजीनियर्स की बेहतर क्षमताओं का उपयोग हो।

मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लोकनिर्माण से लोक कल्याण तक की यात्रा पूरी हो। बेहतर भविष्य के बारे में जो सोच है, वह आपके सहयोग से संभव है।आने वाले कल की बेहतर उम्मीद में तथा भविष्य की सोच में इंजीनियर्स की अहम भूमिका है अतः नवनिर्माण की दिशा में आगे बढ़े। साथ ही कहा कि वे भी जनता की अपेक्षाओं में खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम सब सिस्टम के हिस्सा है और उसमे सभी की मर्यादाओं को ध्यान में रखकर इंजीनियर्स के लिए जो श्रेष्ठ होगा, वह करेंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि 500 वर्षो के प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर इस अवसर पर पूरा देश दीपावली जैसा पर्व मना रहा है। इस उत्सव के पर्व में नर्मदा तट ग्वारीघाट में कल शाम 6 बजे 51 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे,जिसमे आप भी सहभागी बने।

कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक रोहाणी व एंजी. सूरज सिंह कुशवाहा ने भी अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में म.प्र.डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story