भारत सरकार के विजन और 54 पहल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो: मंत्री सारंग
- सहकारिता मंत्री ने कार्यभार ग्रहण कर की विभागीय समीक्षा
भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार की विजन एवं 54-पहल के क्रियान्वयन कार्य समय-सीमा में सुनिश्चित हों। इसके लिये कार्यालय में एक अलग से डेस्क बनाएं।
मंत्री सारंग ने विभाग के महत्वपूर्ण आयाम एवं नवाचारों पर कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने सहकारी संस्थाओं में बेहतर गवर्नेंस के लिये उपायों का निर्धारण एवं मॉनीटरिंग करने को कहा। उन्होंने विभागीय गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के लिये तकनीकी का समावेश करने के निर्देश दिये। सारंग ने बैंकिंग व्यवस्था में वर्तमान स्थिति, चुनौतियों सहित भविष्य की कार्य-योजना पर भी चर्चा की।
मंत्री सारंग ने विभागीय नवाचारों के लिये सहकारिता चिंतन शिविर सहित सहकारिता में गुड कॉर्पोरेट गवर्नेंस व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सहकारी बैंक व्यवस्था में आरबीआई मापदण्डों अनुसार इंटरनेट बैंकिंग आरटीजीएस को लागू करने को भी कहा। सारंग ने ग्रामीण व्यवसाय को सहकारिता के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विकसित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सहकारिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करने को भी कहा।
बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं पर मध्यप्रदेश की पहल की स्थिति का प्रजेंटेशन दिया गया, जिस पर मंत्री सारंग ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री सारंग ने मंत्रालय स्थित कक्ष में किया कार्यभार ग्रहण
इससे पहले मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर गणमान्य नागरिक, शुभचिंतक सहित उनके इष्ट-मित्रों ने भी बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।