जबलपुर में ऐतिहासिक दशहरा के साथ देवी मूर्तियों का विसर्जन प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में ऐतिहासिक दशहरा के साथ देवी मूर्तियों का विसर्जन प्रारंभ


जबलपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कारधानी में नवरात्रि के 9 दिन भक्ति भाव से बीतने के बाद दसवें दिन दशहरे पर शहर में रखी हुई देवी प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकल पड़ी। दशहरा चल समारोह का नेतृत्व गोविंदगंज रामलीला समिति द्वारा किया जाता है।

उल्लेखनीय की पूरे भारत में जबलपुर का दशहरा तीसरे नंबर पर माना जाता है। इस ऐतिहासिक दशहरे में जहां राम रावण युद्ध के संजीव दृश्य होते हैं, तो वही बड़ी संख्या में शहर में विराजित मां भगवती की प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुई। भक्ति भाव में डूबी संस्कारधानी की सड़कें जन्मेजनी से भरी हुई रही। दशहरे चल समारोह को देखते हुए प्रशासन शहर में चाक चोबंद व्यवस्था रखी है। दशहरा चल समारोह मार्ग हेतु ट्रैफिक का डायवर्सन किया गया। वही पूरे चल समारोह में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे सहित अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story