ग्वालियरः घर में रखे अवैध पटाखों पर जोरदार धमाका, उड़ी छत

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः घर में रखे अवैध पटाखों पर जोरदार धमाका, उड़ी छत


ग्वालियर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के शंकर नगर स्थित गोल पहाडि़या इलाके में मंगलवार को एक घर में अवैध रूप से रखे पटाखों में धमाका हो गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि मकान की छत ही उड़ गई और पूरे घर में आग लग गई। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड़ की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, जनकगंज थाना क्षेत्र की शंकर कॉलोनी में एक मकान में अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखों का भंड़ारण करके रखा गया था। मंगलवार को सुबह अचानक पटाखों में आग लग गई और इसके बाद जोरदार धमाका हो गया। धमाका होने से मकान का छत भी गिर गई, जिसके चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मकान में हुए विस्फोट से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे कॉलोनीवासियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। जानकारी मिलते ही दमकल का गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस इतने भारी मात्रा में पटाखे कहां से आए, इसकी जांच में जुटी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story