बुरहानपुरः अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 07 हस्तनिर्मित पिस्टल जब्त
भोपाल, 12 जून (हि.स.)। बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्कर के पास के 07 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल बरामद की है।
पुलिस विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी अशीष शर्मा ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डोइफोडिया तरफ से बस में बैठकर बुरहानपुर आ रहा है। जिसके पास काले रंग के बैग में अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली निरीक्षक थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बस स्टैंड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड पर मनोज कॉर्नर के पास दबिश दी गई, जहां संदेही युवक को पकड़ा, जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमृतपाल उर्फ साजन (26) पुत्र बलवंत सिंग निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहना बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 07 नग अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मिले। जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।
आरोपित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त पिस्टलें डोइफोडिया से दो अज्ञात व्यक्तियों से लेना व गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह नामक व्यक्ति के कहने पर बुरहानपुर आकर पिस्टलें देना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।