जबलपुर : आईजी ने गंभीर अपराधों की विवेचना को लेकर दिए निर्देश
जबलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जोन की अपराध समीक्षा बैठक में आईजी अनिल कुशवाहा ने विवेचना को लेकर गंभीर निर्देश दिए । उन्होंने 1 मई से 30 जुलाई तक जून में घटित अपराधों की जिलेवार समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षकों को अपराध की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए । जघन्य मामलों में वारदात स्थल से जुटाए गए भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के सहारे अपराधी तक पहुंचने के प्रयासों को लेकर निर्देश दिए एवं कहा कि जांच के दौरान अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाने के प्रयास किया जाना चाहिए । इसके साथ ही आईजी में जोन में महिला संबंधी दर्ज अपराधों की विवेचना में गम्भीरतालाने के साथ ही जमीनी संबंधी विवाद को निराकृत करने के लिए राजस्व अधिकारियों से समन्वय बनाने के लिए कहा साथ ही कब्जा बंटवारा जमीन नामांतरण जैसे मामलों पर भी विवाद ना हो इसके लिए ध्यान रखा जाये ।
बारिश की अधिक संभावनाओं जलभराव को ध्यान में रखते हुए चिन्हित क्षेत्र में सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें । आइजी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी जिले में जुआ सट्टा अन्य नशे का कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके साथ ही तस्करों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को तत्परता पूर्वक निराकरण किया जाए इस समीक्षात्मक बैठक में डीआईजी जबलपुर एसपी कटनी एसपी छिंदवाड़ा एसपी शिवानी एसपी नरसिंहपुर एसपी एवं पांढुर्णा एसपी मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।