मप्र विस चुनाव: प्रदेश में कांग्रेस जीती तो सारी योजनाएं कमलनाथ कर देंगे बंद: शिवराज सिंह

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: प्रदेश में कांग्रेस जीती तो सारी योजनाएं कमलनाथ कर देंगे बंद: शिवराज सिंह


अनूपपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। पुष्पराजगढ़ मेरे मन में बसता है और इसके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा, मेरी जिंदगी का लक्ष्य आपकी जिंदगी बदलना है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब मेरा परिवार हैं बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लीलाटोला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनवाया।

सीएम चौहान ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर कहा कि बहुत ढूंढ ढ़ाण के हीरा को लायें हैं, हीरे की चमक बरकरार रखें। मुख्यमंत्री ने योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने कभी पैसे डाले थे क्या। शिवराज सिंह अपने बहनों का भाई है। सरकारी कर्मचारियों की तरह हर महीने की तरह बहनों के खाते में पैसा देता रहूंगा। बहनों को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। हमारा संकल्प है हर महीने तीन हजार देने का। चुनाव के बाद छूटे हुए बहनों के नाम फिर से जोड़े जाएंगे। बहनों को पैसा मिलने के बाद घर में सम्मान बढ़ा है। कमलनाथ हमेशा पैसे के लिए रोते रहते थे। हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद जिन्होंने घर-घर राशन और पानी की व्यवस्था की। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला वह परेशान ना हो, मैं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लाया हूं। बहनों को लखपती बनायेंगे दस हजार होगी महीनें में बहनों की आमदनी। प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीएमराईज स्कूल बनवा रहा हूं। कमलनाथ लेपटाप, साईकिल के पैसे खा गये। इंजीनियरिंग,आईटीआई, डाक्टर जैसे उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देंगा। तेंदू का पत्ता अब सरकार नहीं तोड़ेगी बल्की ग्राम सभा के माध्यम से तोड़े जायेंगे।

प्रियंका वार्डरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तुम क्या जानो नंगे पैर चलने वालों का दर्द। उन्होंएने कहा कि मेरी जिन्दगी लक्ष्य आपकी जिन्दगी बदलना। हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीरथ करवाने का योजना बनाऊंगा। अगर प्रदेश मे कांग्रेस जीती तो सारी योजना बन्द कर देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story