ग्‍वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में शुरू हुआ आईसीयू, अत्याधुनिक उपकरणों से है लैस

WhatsApp Channel Join Now
ग्‍वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में शुरू हुआ आईसीयू, अत्याधुनिक उपकरणों से है लैस


- ऊर्जा मंत्री तोमर को दिल से दुआएं दे रहे हैं मरीजों के परिजन

भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.) । उप नगर ग्वालियर के हजीरा स्थित सिविल अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) गुरुवार से विधिवत शुरू हो गई। उल्लेखनीय है कि बीती 4 जनवरी को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की माताश्री सुधा तोमर ने इसका लोकार्पण किया था। ऊर्जा मंत्री तोमर के ज्येष्ठ भ्राता कैलाशवासी देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में जनसहयोग से इस आईसीयू का निर्माण किया गया है।

गुरुवार को यहां चार मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। उसके साथ ही आईसीयू विधिवत शुरू हो गई। आईसीयू प्रभारी डॉक्टर वीरपाल सिंह यादव के मुताबिक आईसीयू सर्व सुविधा युक्त और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। यहां भर्ती मरीजों के अटेंडर आईसीयू सुविधा के लिए ऊर्जा मंत्री तोमर को दिल से दुआएं दे रहे हैं। तानसेन नगर में रहने वाले अनिल अपनी नानी को यहां भर्ती कराने आए हैं। इसी तरह राहुल बैस जो कि पीएचई कॉलोनी में रहते हैं, एक भर्ती मरीज के परिजन हैं। उनका कहना है कि यहां की व्यवस्थाओं से वह खुश हैं।

एक अन्य मरीज के परिजन गुलाबचंद न्यू कॉलोनी सुभाष नगर में रहते हैं, आईसीयू की सुविधाओं से खुश हैं। उनका कहना है कि मंत्री जी ने हम जैसे गरीब मजदूर लोगों पर बड़ा उपकार किया है। घर के पास ही किसी बड़े अस्पताल जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं और यहां नि:शुल्क इलाज भी हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story