अशोकनगर: माफियों को निपटाने, चौकीदार तैनात होकर आया हूं: सिंधिया
सांसद चुने जाने पर पहली वार आए सिंधिया ने दंडवत होकर किया आभार व्यक्त
अशोकनगर,25 जून(हि.स.)। क्षेत्रिय सांसद एवं केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मंच से पूर्ण रूप से दंडवत होते हुए उनकी प्रचंड जीत पर जनता को नमन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेनापति और जनता को भगवान स्वरूप बताते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। सिंधिया क्षेत्र से सांसद चुने जाने और केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर पहली बार मंगलवार को यहां आभार सभा व्यक्त करने आए हुए थे।
इस अवसर पर उनका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने मंच से दंडवत होते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र की जनता का जीवन भर ऋणी रहेंगे। वहीं सिंधिया ने अपने चुनाव सभा के दौरान किए गए वायदे कि अशोकनगर में माफिया सर उठा रहें हैं, इनको कुचल दिया जाएगा। उक्त वायदे को बखूबी याद दिलाते हुए कहा कि अब में यहां चौकीदार तैनात होकर आ गया हूं, भू-माफिया, राशन माफिया किसी भी प्रकार के माफिया हों, अब छोड़े नहीं जाएंगे।
यहां ये भी गौरतलब हो कि जब सिंधिया इस प्रकार अपने वायदे को दोहरा रहे थे उस वक्त मंच पर बैठे क्षेत्र के पूर्व विधायक का चेहरा लोग हैरत से देख रहे थे। सिंधिया ने कहा कि ये जीत मेरी जीत नहीं बल्कि अशोकनगर की जनता की जीत है, यहां की जनता ने बता दिया कि उनका यहां की जनता से अटूट रिश्ता जो है। उन्होंने कहा अब अगर यहां किसी का पसीना बहेगा तो उनका खून बहेगा। उन्होंने कहा चुनाव के समय मैने बहुत कुछ सुना, बहुत कुछ अनुभव किया, अब विश्वास दिलाता हूं में जनता का चौकीदार अब यहां तैनात हो गया हूं।
सिंधिया ने जनता के लिए रखीं पांच प्राथमिकतायें:
सिंधिया ने कहा कि सम्राट अशोक की महान भूमि अशोकनगर से वे नई जंग की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिनमें उनके द्वारा पांच प्राथमिकतायें जनता के लिए रखी जा रहीं हैं जिनमें- पहली प्राथमिकता: चुनाव के समय जो मैने अनुभव किया था, अब सारे माफियाओं का निपटारा क्षेत्र से किया जायगा, एक-एक माफिया के पीछे में चौकीदार इन माफियाओं को बाहर निकालेगा।
दूसरी प्राथमिकता: भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले। तीसरी प्राथमिकता: सभी अद्योसंरचना की कमियों को पूरा करना, सडक़, रेल की सुविधायें दिलाना। चौथी प्राथमिकता: क्षेत्र के नौजवानों को सक्षम बनायेंगे। पांचवीं प्राथमिकता: दलित, वंचित, शोषित, पीडि़त लोगों की विकास-प्रगति के लिए मैप बनायेंगे।
फाईव जी की बताई उपलब्धि:
क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के तीन गांवों में फाईव जी की उलब्धता बताने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव के समक्ष एक-एक कर फायदे बताये।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।