मप्र विस चुनाव: भारत जोड़ों यात्रा में मुझे देश को गहराई से समझने का मौका मिला- राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: भारत जोड़ों यात्रा में मुझे देश को गहराई से समझने का मौका मिला- राहुल गांधी


भोपाल, 9 नवंबर (हि.स.)। अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अशोकनगर और जबलपुर में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की और उस यात्रा में हम लाखों लोगों से मिले, इस दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी निकला और मैं किसानों से मिला, माताओं-बहनों, युवाओं से मिला और सड़क पर उतरकर देश को गहराई से समझने का मौका मुझे मिला।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस देश में 50 प्रतिशत ओबीसी है तो सरकार चलाने में भी 50 प्रतिशत ओबीसी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में 15 प्रतिशत आदिवासी है तो देश और प्रदेश चलाने में 15 प्रतिशत आदिवासियों की भागीदारी होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक सरकार को करीब से देखा है और जानकारी है। सरकारों को सांसद और विधायक नहीं बल्कि अफसर चलाते हैं। आज हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, इनके द्वारा ही बजट बांटा जाता है। आदिवासियों को शिक्षा के लिए कितना पैसा मिलेगा, ओबीसी, युवाओं को कितना पैसा मिलेगा यह अफसर तय करते हैं। देश का सारा बजट किस तरह बटेगा यह ये अफसर तय करते हैं।

ओबीसी वर्ग को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ओबीसी की सरकार है लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन 90 अफसरों में से कितने ओबीसी अफसर हैं? इन 90 अफसर में से केवल तीन ओबीसी अफसर हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि क्या कोई मुझे समझा सकता है कि ओबीसी वर्ग की प्रगति कैसे होगी? उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रू. है तो आदिवासी अफसर केवल 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। इसलिए हमने तय किया है कि अगर हमें ओबीसी, एससी, एसटी की आबादी का सही आकलन करना है और उनकी हिस्सेदारी तय करनी है, तो जाति जनगणना करना बहुत आवश्यक है और तभी सभी वर्गों को सरकार चलाने में हिस्सेदारी मिल पाएगी। आज ओबीसी युवा इसलिए भटक रहा है क्योंकि उनकी सरकार चलाने में भागीदारी नहीं है।

कृषि मंत्री के बेटे के वायरल वीडियो पर घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि देश के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के लड़के का वीडियो सामने आया है जिसमें वह करोड़ों रुपये की बात कर रहे हैं, क्या यही भाजपा है। लेकिन मैं आपसे पूछता हूं क्या प्रधानमंत्री मोदी ने उनके यहां सीबीआई और ईडी भेजने का काम किया? उन्होंने कहा कि दलितों के खिलाफ अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है। छोटी दुकानदारों पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हुआ तो वह छोटे दुकानदार का हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story