उज्जैन: खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने पत्नी को पीटा

उज्जैन,21नवम्बर(हि. स.)। खाना नहीं बनाने की बात पर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति ने महिला की सरिये से जमकर पिटाई कर दी। इसमें महिला के दोनों पैर टूट गए।

भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि सुल्तान बी की उसके पति अरब अली निवासी खलाना ने पिटाई की। पति पीओपी का काम करता है और सोमवार शाम को घर लौटा था। खाना तैयार नहीं था। इस पर पति ने जब महिला से खाना नहीं बनाने की बात पूछी तो उसने कमाई नहीं होने का हवाला देकर कहा-कमाते नहीं हो खाना कहां से बनेगा। इसी बात से नाराज होकर अरब अली ने पत्नी सुल्तान बी को जमकर पीटा। सरिये से पिटाई के कारण महिला के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई। महिला को उसके बेटे ने बचाया और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story