उमरिया : भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया : भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत


उमरिया, 14 अगस्त (हि.स.)। जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 43 कटनी - शहडोल के बीच पाली थाना अन्तर्गत ग्राम मुदरिया के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी की जान ले ली।

पाली थाना के जांच अधिकारी महेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम सिंहपंवर निवासी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि ये मेरे बड़े पापा और मम्मी राम प्रसाद राठौर एवं शकुंतला राठौर हैं, बड़े पापा बड़ी मम्मी को अपनी बाइक से लेकर शहडोल दवाई कराने जा रहे थे तभी ग्राम मुदरिया के पास अज्ञात ट्रक जो शहडोल की तरफ से आ रहा था टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौत हो गई है। अमर सिंह की तरफ से प्रकरण दर्ज कर दोनो का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक की तलाश की जा रही है, यह दुर्घटना बुधवार दिन में लगभग 2 बजे हुई है।

महिला बाल विकास विभाग करकेली के परियोजना अधिकारी सुनेन्द्र सदाफल ने बताया कि शकुंतला सिंह राठौर हमारे आंगनबाड़ी केंद्र सिंहपंवर में कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ रही और अच्छी कार्यकर्ता रही। आज अपने पति राम प्रसाद सिंह राठौर के साथ इलाज कराने शहडोल जा रही थी और यह दुखद घटना घट गई। इनके परिजन को विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी और जो हो सकेगा वह सब किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story