अनूपपुर: पुलिस प्रताड़ना से आहत किशोर ने लगाई फांसी, दो पुलिसकर्मी निलंबित

अनूपपुर: पुलिस प्रताड़ना से आहत किशोर ने लगाई फांसी, दो पुलिसकर्मी निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पुलिस प्रताड़ना से आहत किशोर ने लगाई फांसी, दो पुलिसकर्मी निलंबित


मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई

अनूपपुर, 6 मई (हि.स.)। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र माखन प्रजापति निवासी ग्राम सिलपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने न्याायिक की जांच की एवं शामिल पुलिसकर्मी पर कार्यवाई की मांग को लेकर आक्रशोशित होने पर पुलिस ने मजिस्ट्रियल जांच कर कार्रवाई किए जाने के बात कही है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मृतक के पिता माखन प्रजापति के ने बताया कि रविवार शाम को दुष्कर्म के प्रकरण में तस्दीक करने उनके पडोसी के घर आई थी। डायल 100 के जवान आरोपी के परिजना से पूछताछ कर रहे थे, इस दौरान नाबालिग अपने फोन से कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने से मना किया और मोबाइल छीन हुए मारपीट भी की, जिसकी वजह से उसने ग्लानि में घर आकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने के बाद परिजनो ने कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौत पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले की जानकारी के अनुसार हंड्रेड डायल पुलिस एवं कोतमा थाना के दो पुलिसकर्मी कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह ग्राम सिलपुर दुष्कर्म मामले में जांच विवेचना हेतु गए हुए थे। पुलिस जिस घर गई थी, वहां एक महिला और बच्चा था। महिला का पति घर पर नहीं था। महिला के साथ जब पुलिसकर्मी जानकारी ले रहे थे इस समय मोहल्ले में रहने वाला हैप्पी पिता माखन प्रजापति वहां पहुंच गया। वह महिला और पुलिस कर्मियों के बीच चल रहे बादविवाद का मोबाईल में वीडियो बनाने लगा। यह देख उससे पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन लिया और डांटते हुए मारपीट की।

अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ने बताया कि पुलिस ग्राम सिलपुर एक मामले में गई हुई थी। जहां बच्चों के साथ डांटते हुए मारपीट की गई थी। इससे आहत होकर बालक घर जाकर फांसी लगा लिया था। इस प्रकरण में मजिस्ट्रेटरियल जांच बैठा कर जांच कार्रवाई कराई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जांच के बाद कार्यवाई की जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story