जीएमएच रीवा में लहराया सौ फीट ऊँचा तिरंगा, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया ध्वज स्तंभ का लोकार्पण

जीएमएच रीवा में लहराया सौ फीट ऊँचा तिरंगा, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया ध्वज स्तंभ का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
जीएमएच रीवा में लहराया सौ फीट ऊँचा तिरंगा, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया ध्वज स्तंभ का लोकार्पण


रीवा, 9 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को गाँधी मेमोरियल हॉस्पिटल (जीएमएच) परिसर रीवा में 100 फीट ऊँचे ध्वज स्तंभ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज सबको राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करता है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में राष्ट्रीय एकता और देश प्रेम की लहर चल रही है। इस भावना को प्रकट करने के लिए आज सौ फिट का शानदार तिरंगा फहराया गया है। इसे देखकर सबके मन में सहज ही देश के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना जागृत होगी।

इस मौके पर सांसद जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story