जबलपुर: पुलिस आरक्षक द्वारा की गई मारपीट पर एसपी जवाब दें : मानवाधिकार आयोग

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: पुलिस आरक्षक द्वारा की गई मारपीट पर एसपी जवाब दें : मानवाधिकार आयोग


जबलपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। शहर के मदनमहल थाना क्षेत्र में गोरखपुर के पास गत दिनों एक पुलिस आरक्षक द्वारा नशे में धुत होकर दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक शराब पी रहे थे, सूचना मिलने पर डॉयल-100 पुलिस वहां आई और उसमें मौजूद एक पुलिस आरक्षक जो कि नशे में धुत था ने दोनों युवकों से गाली-गलौच करते हुये मारपीट करना शुरू कर दिया था जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरज़ाना मिर्जा ने बताया कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story