जबलपुर : बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आठ अपचारी पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आठ अपचारी पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान


जबलपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। शहर के रांझी थानार्न्तगत् गोकलपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से आठ अपचारी किशोरों द्वारा संप्रेक्षण गृह से भागने का मामला सामने आया है। रात के समय में सभी अपचारी एकजुट होकर टेक्निक से बैरक का ताला खोलकर चौकीदार के सिर पर हमला करके वहां से भाग गये। हमले में चौकीदार को गंभीर चोटे भी आई है।

मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी ने बताया कि समाचार पत्रो में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल मे प्रकरण की सुनवाई करते हुये, सदस्य राजीव कुमार टण्डन की एकलपीठ ने जनहित में मानव अधिकारो के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के महिला बाल विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में तलब किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story