मानव अधिकार आयोग ने दो लापता युवतियों को ढूंढने को लेकर एस पी से माँगा प्रतिवेदन

WhatsApp Channel Join Now
मानव अधिकार आयोग ने दो लापता युवतियों को ढूंढने को लेकर एस पी से माँगा प्रतिवेदन


जबलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। शहर के माढ़ोताल थाने और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दो महीने पहले लापता हुई दो युवती का पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। युवतियों के परिजनों का कहना है कि दोनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बेटियों के लापता होने के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा लापरवाही बरते हुए उन लोगों से अब तक न तो कोई पूछताछ की और न ही कोई कार्यवाही की गई है।

परिजनों को उनकी लापता हुई बेटियों की सुरक्षा की भी चिंता हो रही है। गुमशुदगी बेटियों का पता आखिर कब तक चल पाएगा और आखिर उन्हें कब तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारो का मामला पाते हुए, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से दोनों मामलों की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story