ग्वालियरः विशाल रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जागरूक

ग्वालियरः विशाल रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः विशाल रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जागरूक


ग्वालियरः विशाल रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जागरूक


ग्वालियर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में शुक्रवार को स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से मतदाताओं से आगामी सात मई को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया गया। रैली के बाद एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की मौजूदगी में बेनीपुर में “चुनावी चौपाल” का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डीपीसी रविन्द्र तोमर भी मौजूद थे।

चुनावी चौपाल में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। साथ ही जिन महिलाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाए थे उनके प्रारूप-6 भरवाए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि गाँव में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शतप्रतिशत युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ। नौ अप्रैल तक सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं। एसडीएम श्री त्रिपाठी ने ग्रामीणों से खासतौर पर आग्रह किया कि गाँव की कोई भी पात्र महिला मतदाता सूची में नाम होने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाँव की नल-जल योजना की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने पेयजल की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ को न देने पर नाराजगी जताई गई और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही गाँव की पेयजल लाइन दुरूस्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। फौती नामांतरण न करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर पटवारी को नोटिस दिया गया। उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण व्यवस्था के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की गई।

चुनावी चौपाल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भरवाए 122 महिलाओं के फॉर्म

जिन क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है उन क्षेत्रों में “चुनावी चौपाल” के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के लश्कर क्षेत्र में शुक्रवार को लगाई गई चौपाल में पहुंची 122 महिलाओं के फॉर्म (प्रारूप-6) मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरवाए गए। इसी तरह भितरवार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झाऊ में आयोजित हुई चुनावी चौपाल के प्रति ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना। अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार एवं भितरवार के एसडीएम डीएन सिंह भी इस चौपाल में शामिल हुए।

शुक्रवार को ग्राम पारसेन व उटीला सहित जिले के विभिन्न ग्रामों और ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.-204 सहित अन्य मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों में चुनावी चौपालों का आयोजन किया गया। उटीला की चौपाल में पाँच लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रारूप-6 में आवेदन भरवाए गए। साथ ही चौपाल के लिये निर्धारित सात बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story